‘पुलिस’ की वसूली से तंग आकर आत्मदाह किया? अब अस्पताल में जिंदगी की जंग
एक शख्स को कुछ लोगों के कार गुजारियों ने आत्मदाह के लिए मजबूर कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें Police भी शामिल थी। लखीमपुर खेरी ऑटो चलाकर अपना और परिवार का पेट पालने वाला शिवम गुप्ता फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। कहा जा रहा है कि उसने वसूली से परेशान होकर आत्मदाह कर ली। वो भी पुलिस थाने के सामने। आत्मदाह के कारण शिवम बूरी तरह से झुलस गया है। इस घटना के सामने आने के बाद कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
क्या है मामला
इस मामले में लखीमपुर खेरी पुलिस की तरफ से जिले के एसपी का बयान आया है, पुलिस का कहना है कि ‘शिवम गौरीफंटा से पलिया तक Tata magic चलता है। 4 लोगों ने पैसा वसूली के चक्र में चालक का ऑटो चलना बंद करवा दिया। साथ ही, पुलिस भी उन लोगों का पक्ष करते हुए दिखी।’
किस-किस पर गिरी गाज ?
घटना के सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एक्शन में हैं। गौरीफंटा के SHO को सस्पेंड कर दिया गया। और उन चार लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, इस पूरी मामले कि जांच की जा रही है। दो हफ़्तों में जांच को रिपोर्ट के अनुसार आगे की करवाई करी जाएगी।