November 23, 2024, 4:44 am

खिलाड़ियों के लिए नई स्वगात, ग्रेटर नोएडा में अब बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 16, 2022

खिलाड़ियों के लिए नई स्वगात, ग्रेटर नोएडा में अब बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

Greater Noida: उत्तर प्रदेश में ही नहीं भारत के सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका आने वाला है। यह मौका ऐसा है कि हर खिलाड़ी को जिंगदी सवार सकती है। उत्तर प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों पर अच्छा खासा खर्चा करने के साथ उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कर रही है।बात दें, यहां खिलाड़ियों के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खासा इंतजाम किए जा रहे है।

जल्द ही, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक लगवाए जायेंगे। इस ट्रैक की लागत लगभग 1.27 करोड़ों में बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा ऑटोरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण के आदेश पर प्रोजेक्ट विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी किया है।
हो सकेगा ऑलाइन कंपनियों का आवेदन

आपको बात दें कि, यह ट्रैक आईआईएएफ से प्रमाणित मैटेरियल सिंथेटिक ट्रैक है। जिसके लगाने के बाद स्पोर्ट्स पर्सन्स को अपनी प्रैक्टिस करने में बेहद आसानी होगी। इसके लिए 16 मार्च से 28 मार्च तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। वहीं, 30 मार्च को प्री क्वालीफिकेशन बिड फिर उसके बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी। उसमें चयनित कॉन्ट्रैक्टर इस कार्य को करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.