November 14, 2024, 9:35 am

Noida news:- बिना पैर के पति ने की अपनी ही पत्नी की दरिंदगी से हत्या, जाने पूरा मामला

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday November 9, 2024

Noida news:- बिना पैर के पति ने की अपनी ही पत्नी की दरिंदगी से हत्या, जाने पूरा मामला

Noida news :- नोएडा के सर्राफाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंकज नाम के एक व्यक्ति ने, जो दोनों पैरों से दिव्यांग है और चलने-फिरने में असमर्थ है, ने अपनी पत्नी सोनिया (35) की चाकू से वार करके हत्या कर दी। पंकज और सोनिया की शादी को दस साल हो चुके थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से उनके बीच लगातार विवाद हो रहा था।

जानिए पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक, पंकज और सोनिया के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा था, और इसे लेकर पंकज बेहद आक्रोशित हो गया। उस दिन गुस्से में आकर पंकज ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पंकज खुद शारीरिक रूप से चलने-फिरने में असमर्थ था, फिर भी उसकी क्रूरता इस कदर बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

घटना के समय सोनिया घर में अकेली थी और पंकज का गुस्सा इतना भयानक था कि उसने किसी की परवाह किए बिना अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। हत्या के बाद पंकज वहीं लाश के पास बैठा रहा, और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पंकज को शव के पास बैठे हुए ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें :- Greater Noida West:- सोसाइटी में खुलेआम पार्क में लड़के पी रहे शराब, हो रही खुलेआम अय्याशी

इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं, क्योंकि पंकज का इस तरह का हिंसक कदम उठाना अप्रत्याशित था। पड़ोसियों ने बताया कि पंकज और सोनिया के बीच कुछ घरेलू मसले को लेकर विवाद चल रहा था, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया।

Greater Noida West:- सोसाइटी में खुलेआम पार्क में लड़के पी रहे शराब, हो रही खुलेआम अय्याशी

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह क्या थी। पुलिस का मानना है कि पंकज और सोनिया के बीच रिश्ते में कड़वाहट धीरे-धीरे बढ़ी थी, जिसने अंततः इस भयावह घटना का रूप ले लिया। इस पूरे मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस घटना पर हैरान और दुखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.