November 14, 2024, 9:32 am

Blast on pakistan railway station:- पाकिस्तान रेलवे स्टेशन पर विस्फोट से मची तबाही, 17 की मौत और 46 घायल

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday November 9, 2024

Blast on pakistan railway station:- पाकिस्तान रेलवे स्टेशन पर विस्फोट से मची तबाही, 17 की मौत और 46 घायल

Blast on pakistan railway station:- पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन पर अचानक हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बुकिंग कार्यालय में धमाका हुआ, ठीक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर आने से कुछ समय पहले। जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, अभी प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी जब यह धमाका हुआ। घटनास्थल पर राहत और बचाव दल तैनात है और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

प्रारंभिक जांच

जियो न्यूज के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ था। बलूचिस्तान पुलिस के महानिरीक्षक, मोअज्जम जाह अंसारी ने एएफपी को बताया, “मृतकों की संख्या 17 तक पहुंच गई है और यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।” धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और कई ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पेशावर के लिए सुबह 9 बजे रवाना होने वाली ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी, जब विस्फोट हुआ।

पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर

बलूचिस्तान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने रॉयटर्स को जानकारी दी कि यह धमाका स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। विस्फोट के तुरंत बाद, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्टेशन को सुरक्षित कर लिया। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि अधिकारी विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर मौजूद है और साक्ष्य एकत्रित कर रहा है।

Train accident today:- सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा में रेल सेवा प्रभावित

घायलों का इलाज जारी

स्थानीय अस्पताल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि विस्फोट में घायल हुए 46 लोगों को तुरंत अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की टीम घायलों का इलाज करने में जुटी हुई है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां घटना के सभी पहलुओं की जांच में लगी हुई हैं। सुरक्षा बल विस्फोट के कारणों का पता लगाने और संभावित आतंकवादी गतिविधि की जांच करने के लिए हर एंगल से जांच कर रहे हैं। स्टेशन के आस-पास के इलाके को भी सुरक्षित किया गया है ताकि किसी अन्य घटना की संभावना को रोका जा सके।

इस घटना ने पाकिस्तान में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां जांच में लगी हैं और जल्द ही इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.