November 15, 2024, 2:17 pm

Health tips:- सीने में तेज दर्द….गैस या हार्ट अटैक का लक्षण? घर बैठे ऐसे करें पहचान

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday November 8, 2024

Health tips:- सीने में तेज दर्द….गैस या हार्ट अटैक का लक्षण? घर बैठे ऐसे करें पहचान

Health tips :- जब भी किसी व्यक्ति को सीने में तेज दर्द होता है तो उसे लगता है कि उसे हार्ट अटैक आने वाला है। यानि दिल का दौरा पड़ने वाला है। लेकिन कभी-कभी सीने में दर्द गैस के कारण भी होता है।ऐसे में यह पता होना तो जरूरी है कि व्यक्ति के सीने में दर्द कौन सा गैस के कारण उठ रहा है और कौन सा हार्ट अटैक के कारण।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गैस और हार्ट अटैक का दर्द कौन-सा है। पढ़ते हैं आगे…

गैस या हार्ट अटैक का लक्षण? (Gas pain and heart attack)

बता दें कि जब दिल की मांसपेशियों तक पूरी तरह ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं पहुंच पाता है तब लोगों को टिपिकल चेस्ट पेन हो सकता है। इसमें छाती में बहुत तेज दर्द होता है। ये तेज दर्द असहनीय होता है, जिसके कारण कंधे, गर्दन, जबड़ा आदि में भी दिक्कत महसूस होती है। बता दें कि ये एंजाइना (टिपिकल चेस्ट पेन) कोरोनरी आर्टरी डिजीज के लक्षणों में से है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।

Women’s safety mission :- महिलाओं को मिलेगी अधिक सुरक्षा, आयोग ने की नई पहल

जानिए क्या है एटिपिकल चेस्ट पेन

अब हम बात कर रहे हैं एटिपिकल चेस्ट पेन की। बता दें कि एटिपिकल चेस्ट पेन एक साइलेंट हार्ट अटैक होता है। ऐसे में व्यक्ति छाती के दर्द को गैस का दर्द समझ बैठता है। बता दें कि इस समस्या के दौरान धीरे-धीरे दिक्कत बढ़ती है। ऐसे में व्यक्ति को डॉक्टर के पास तुरंत जाना चाहिए। जब किसी व्यक्ति को एटिपिकल चेस्ट पेन होता है तो लक्षणों के तौर पर गैस बनना, बहुत ज्यादा थकान होना, सांस लेने में दिक्कत महसूस करना, बहुत ज्यादा पसीना आना, चक्कर आना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। वहीं ये समस्या उन लोगों को ज्यादा होती है जिनकी कमजोर इम्यूनिटी होती है, जिनकी डायबिटीज अनियंत्रित होती है या जिनकी उम्र ज्यादा होती है या जेंडर के लिहाज से महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :- Womens safety mission :- महिलाओं को मिलेगी अधिक सुरक्षा, आयोग ने की नई पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published.