Greater Noida news :- चैंबर की कमी बनी वकीलों के लिए बड़ा मुद्दा, कहां जाएंगे 950 अधिवक्ता
Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी दिसंबर 2024 में चुनाव होने हैं। इस बार भी हमेशा की तरह वकीलों के लिए चैंबर की कमी का मुद्दा उठ रहा है। वैसे तो गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन से 2100 वकील जुड़े हुए हैं, लेकिन इनमें से केवल 1150 वकीलों के पास ही बैठने की व्यवस्था है। बाकी के वकील बाहर मेज और कुर्सी लगाकर बैठते हैं।
हर साल बढ़ते हैं वकील
अंतिम बार वर्ष 2011-12 में चेंबर का आवंटन हुआ था। उन बातों को करीब 13 साल हो गए हैं। इन 13 सालों में एक भी चेंबर का आवंटन नहीं हुआ है। जबकि हर साल करीब 150 से 200 नए अधिवक्ता गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन से जुड़ते हैं। इसलिए अबकी बार यह एक बड़ा मुद्दा है।
Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर, गौ रक्षकों ने चार घंटे तक काटा हंगामा
कौन पूरे करेगा सपने
लगातार बार एसोसिएशन में वकीलों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसके बावजूद भी चेंबर की व्यवस्था शून्य है। अब एक बार फिर नए चैंबर को लेकर मुद्दा उठने लगा है। कोर्ट की गलियों में यह सवाल है कि आखिर कौन सा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार उनके सपनों को पूरा करेगा?