November 16, 2024, 10:35 am

Greater Noida news :- दिवाली के जश्न में डूबे गौतमबुद्ध नगर वाले: चार दिन में गटक गए 25 करोड़ की शराब

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday November 4, 2024

Greater Noida news :- दिवाली के जश्न में डूबे गौतमबुद्ध नगर वाले: चार दिन में गटक गए 25 करोड़ की शराब

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर में दिवाली के अवसर पर शराब की बिक्री में बड़ी उछाल देखने को मिली है। जिले के निवासियों ने 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच 25 करोड़ रुपये की शराब की खपत की, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल अक्टूबर के महीने में लोगों ने कुल 250 करोड़ रुपए की शराब खरीदी, जो पिछले साल के 204 करोड़ रुपए की तुलना में काफी अधिक है।

इस बार 7 करोड़ रुपये से अधिक बिकी

सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवधि में लोगों ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की खरीदारी की है। इस साल दिवाली के अवसर पर हुई शराब बिक्री पिछले साल की बिक्री से लगभग 7 करोड़ रुपये अधिक है। सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बढ़ोतरी त्योहारी सीजन के कारण है, जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए खरीदारी करते हैं।

Greater Noida news :- एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को झटका, रेरा ने नहीं दी मंजूरी

जिले में शराब की 564 दुकानें

गौतमबुद्ध नगर में फिलहाल शराब की 564 दुकानें हैं। जो शहर के अलग-अलग इलाकों में फैली हुई हैं। बढ़ती मांग के कारण इन दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। जिले में शराब की बिक्री पर नजर रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि वे त्योहारों के समय अधिकतम सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करते हैं, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.