November 16, 2024, 5:06 am

Noida news :- प्रदूषण में देश का टॉप 5 रहा नोएडा, रविवार रहा इस सीजन का सबसे बुरा दिन

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday November 4, 2024

Noida news :- प्रदूषण में देश का टॉप 5 रहा नोएडा, रविवार रहा इस सीजन का सबसे बुरा दिन

Noida News : वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। रविवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है। रविवार को वायु प्रदूषण नोएडा शहर में 313 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) तक पहुंच गया। इसी के साथ नोएडा रविवार को देश का सबसे प्रदूषित पांचवां शहर दर्ज किया गया है। यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खतरा है। खासतौर पर उन लोगों को ज्यादा परेशानी होती हैं, जो किडनी और सांस संबंधी मरीज हैं। घटने के बजाय रोजाना वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के हालात फिर भी ठीक

रविवार को तीन स्थानों की हवा सबसे खराब दर्ज की गई। रविवार को ग्रेटर नोएडा का वायु प्रदूषण 248 तक पहुंच गया। हालांकि, नॉलेज पार्क के आसपास लोगों को राहत मिली है। यहां साफ हवा चलने की वजह से वायु प्रदूषण का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला है। सबसे ज्यादा बुरा हाल दिल्ली का देखने को मिला है।

Uttarakhand bus accident :- अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, गई 20 यात्रियों की जान

देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 5 शहर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को 382 दर्ज की गई, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर बहादुरगढ़ की 335 दर्ज की गई। तीसरे नंबर पर श्रीगंगानगर की 327 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज की गई है। चौथे नंबर पर सोनीपत की 321 और पांचवें नंबर पर नोएडा की 313 दर्ज की गई है।

Flipkart sale : ₹8000 से भी कम में मिल रहे ये 10 स्मार्टफोन, लिस्ट में सस्ता ₹4329 का

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.