November 15, 2024, 6:58 pm

IND vs NZ: हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, क्यों नहीं जीत पाया भारत

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday November 3, 2024

IND vs NZ: हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, क्यों नहीं जीत पाया भारत

IND VS NZ :- भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर भी काफी सवाल उठने लगे हैं। इस हार से टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है।

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों का भारतीय बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए। वहीं इस हार के बाद अब रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें रोहित ने बताया है कि आखिर क्यों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है?

रोहित ने बताई हार की वजह

हार के बाद बोलते हुए रोहित ने कहा कि, हां बिल्कुल, आप जानते हैं सीरीज हारना, टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता। यह कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने वाला नहीं है। फिर से, हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए, हम जानते हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। न्यूजीलैंड ने हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। हमने बहुत सारी गलतियां की और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने बेंगलुरू और पुणे में में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में बहुत पीछे थे। यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, हमें बस थोड़ा सा प्रयास करना था जो हम करने में विफल रहे।

Noida Metro: नोएडा मेट्रो में इंजीनियर्स के लिये अच्छा जॉब ऑफर

अपने प्रदर्शन से नाखुश रोहित

आगे कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि, जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ खास विचार, कुछ योजनाएं होती हैं, लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हो पाया और यह मेरे लिए निराशाजनक है। इन सतहों पर पंत, जायसवाल और गिल ने सिखाया की कैसे बल्लेबाजी करनी है। आपको थोड़ा आगे रहना होगा और जब हम ऐसी पिच पर खेलते हैं तो सक्रिय होना होगा। हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है। लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हुआ, कुछ चीजें ऐसी थीं जो नहीं हो पाईं और इससे दुख होगा।

‘यही हार का कारण है’

रोहित का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से, मैं बल्लेबाजी और कप्तान के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया, यह कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करेगा। लेकिन हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.