November 15, 2024, 6:00 pm

Noida news :- दिवाली पर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी घोषणा : होली से भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड पर फर्राटे भरेंगे वाहन

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday November 2, 2024

Noida news :- दिवाली पर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी घोषणा :  होली से भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड पर फर्राटे भरेंगे वाहन

Noida News : दिवाली पर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आगामी वर्ष 2025 के मार्च महीने तक (होली) भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड शुरू हो जाएगा। फिलहाल सेक्टर-37 से भंगेल की तरफ आने- जाने वाला रास्ता शुरू किया जाएगा। बाद में लूप बनाने का काम किया जाएगा।

रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 (अगाहपुर) से फेस-2 के नाले तक बनाया जा रहा है। भंगेल और सलारपुर के आसपास जाम को खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड को बनाया जा रहा है। इस एलिवेटेड रोड के बनने के बाद रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा।

Motorola G85 5G: 12GB रैम और 50MP बैक कैमरे वाला Motorola G85 5G स्मार्टफोन हुआ ₹4000 सस्ता

अब ट्रैक को जोड़ने का काम हो रहा

भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड का काम जून 2020 में शुरू हुआ था। अभी तक 85 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। फिलहाल सेक्टर-49 चौराहे के पास ट्रैक को जोड़ने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने के अंतिम या मार्च महीने के शुरुआत में बचा हुआ सारा काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद एलिवेटर रोड को चालू कर दिया जाएगा।

इस वजह से शुरू हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के द्वारा एलिट रोड बनाया जा रहा है। अनुबंध के समय इसकी लागत 468 करोड़ 32 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन उसके बाद 140 करोड़ रुपये अतिरिक्त बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम और नोएडा प्राधिकरण के बीच में विवाद शुरू हो गया था।

Read more news at :- gulynews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.