Greater Noida news :- Supertech Ecovillage-1 की जानलेवा आग! सामान के साथ बेजुबान भी जल गया
Greater Noida West: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां दीवाली की रात J-Tower में एक साथ तीन फ्लैट में आग लग गई..देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। टीवी, एसी, फ्रिज, कपड़े, डॉक्यूमेंट, गहने सब जलकर खाक हो गए। साथ ही खाक हो गई जिंदगी भर जमा पूंजी जिसकी बदौलत लोगों ने सपनों का आशियाना खरीदा था। आग की खबर से पूरे सुपरटेक इकोविलेज-1 में हड़कंप मच गया। जिनके फ्लैट में आग लगी थी वो खड़े होकर अपने आशियाने को जलता हुए देख रहे थे। फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई लेकिन तब तक आग ने एक साथ नीचे ऊपर तीनों फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक J-1703 में रहने वाला परिवार पूजा पाठ करके थोड़ी देर के लिए नीचे गए..इसी बीच फ्लैट में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने देखते ही देखते ऊपर के टावर मतलब J1803-J-1903 को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। यहां सबसे दर्दनाक ये कि घर में टीवी, फ्रिज, कपड़े, एसी, डॉक्यूमेंट तो जले ही..उसके साथ-साथ घर में मौजूद डॉगी भी अपनी जान गंवा बैठा। क्योंकि फ्लैट के मालिक अपने डॉगी को फ्लैट में ही रखकर गाजियाबाद गए थे। फर्ज कीजिए अगर उस घर में बुजुर्ग या बच्चे रहते तो क्या होता।
Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा में दिवाली के दिन महागुन माइवुड्स सोसाइटी में बड़ा हादसा
पीड़ित के मुताबिक ये दुर्घटना घर में रखे दीए या फिर पटाखों की वजह से नहीं बल्कि इसके पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आरोप ये है कि अगर फ्लैट में आग लगी तो फ्लैट में मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों(Sprinklers ) ने काम क्यों नहीं किया। क्योंकि एक निश्चित तापमान के बाद अगर फ्लैट में आग जैसी कोई घटना होती तो Sprinklers फट जाता है और उससे पानी निकलना शुरू हो जाता है, जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है। जबकि विडंबना इस बात की है कि यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।
तो क्या ये समझा जाए कि सुरपटेक इकोविलेज-1 के निवासी सुरक्षित नहीं हैं। सवाल बड़ा है और जवाब आपको खुद तलाशना है?