October 31, 2024, 5:54 am

Jio best plans :- जियो अपने ग्राहकों को दे रहा किफायती प्लांस, जानिए आपके लिए कौन सा बेस्ट

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday October 30, 2024

Jio best plans :- जियो अपने ग्राहकों को दे रहा किफायती प्लांस, जानिए आपके लिए कौन सा बेस्ट

Jio best plans:- अगर आप बजट प्लान्स से रिचार्ज करने वाले जियो यूजर हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है। यहां आपको 200 रुपये से कम के दो प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें महज एक रुपये का अंतर है। लेकिन इन प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स में काफी अलग हैं। जानिए किस प्लान में आपको क्या फायदा ज्यादा मिल रहा है। साथ ही जानिए जियो के इन दोनों प्लान में क्या-क्या अंतर हैं।

Jio का 199 रुपये प्लान

जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनका डेटा यूज ज्यादा है। क्योंकि इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी की प्लान में आपको टोटल 28GB डेटा मिलने वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है यानी जिन एरिया में जियो का नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यूजर्स अनलिमिटेड डेटा खर्च कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 100 SMS हर दिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट एक्ट लागू, छह महीने में कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Jio का 198 रुपये प्लान

जियो के 198 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यानी प्लान में कुल 27 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 18 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, 100SMS डेली और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस दोनों प्लान में आपको फ्री में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Jio 198 vs 199 प्लान में कौनसा बेस्ट?

जियो के 198 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में से किसी एक को चुनना मुश्किल है। ऐसे में अगर आपको हर दिन ज्यादा डेटा चाहिए तो आपके लिए 198 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। लेकिन अगर आप एक ऐसा प्लान लेना चाहते हैं जिसमें वैलिडिटी मिले तो आप 199 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। जियो के 199 प्लान में 198 वाले प्लान से 14 दिन की ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है। इसके साथ ही अगर टोटल डेटा की बात की जाते तो 198 वाले प्लान में 199 से 1GB ज्यादा डेटा मिल रहा है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन ज्यादा दिन चले तो आप 199 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

Read more news at :- gulynews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.