November 22, 2024, 5:44 pm

सुप्रीम कोर्ट: आम्रपाली केस की हो सकती है फिजिकल सुनवाई, न्याय की उम्मीद बढ़ी

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday March 14, 2022

सुप्रीम कोर्ट: आम्रपाली केस की हो सकती है फिजिकल सुनवाई, न्याय की उम्मीद बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर के बड़े बिल्डर में शुमार रहे आम्रपाली बिल्डर और बायर्स का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस मामले पर अलग-अलग तारीखों में सुनवाई हुई है। कोरोना काल के कारण फिलहाल इस केस की सुनवाई वर्चुअली हो रही थी। लेकिन अब कोरोना के केस कम होने के बाद अब इस बात की उम्मीद बढ़ी है कि इस केस की सुनवाई फिजकल होगी । माना जा रहा है कि इस केस में अगली हियरिंग फिजकल हो सकती है।

फिजिकल हियरिंग होने से याचिकाकर्ताओं की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। जस्टिस यू यू ललित इस केस की सुनवाई कर रहे हैं।

इस केस में फिजिकल हियरिंग होने की उम्मीद बढ़ने के बाद आम्रपाली केस में आम्रपाल जोडिएफ सेक्टर 120 से पार्टीशनर इन पर्सन जोगिंदर सिंह ने धन्यवाद दिया है।

खराब कंस्ट्रक्शन और समय से फ्लैट का पोजेशन नहीं लेने को लेकर आम्रपाली बायर्स और आम्रपाली बिल्डर का यह केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.