September 29, 2024, 10:50 am

Noida News:– एक्सपो मार्ट…वीकेंड पर 3 लाख लोग आ सकते हैं:आज भी होंगे कई कार्यक्रम, दिखेगी यूपी की सांस्कृतिक विरासत..

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday September 28, 2024

Noida News:– एक्सपो मार्ट…वीकेंड पर 3 लाख लोग आ सकते हैं:आज भी होंगे कई कार्यक्रम, दिखेगी यूपी की सांस्कृतिक विरासत..

Noida News:– ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम के तीसरे दिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली, गुड़गांव, गाजियाबाद फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों, राज्‍यों और विदेशों से आने वाले बॉयर्स की भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बॉयर्स की अच्‍छी-खासी भीड़ देखकर कारोबारियों में काफी उत्‍साह है। एक अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को दो लाख लोग ट्रेड शो देखने पहुंचे। उम्‍मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को और अधिक भीड़ जुटेगी, क्‍योंकि वीकेंड होने की वजह से लोग छुट्टी का सदुपयोग करेंगे और अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेड फेयर में आकर अपने पंसदीदा उत्‍पादों की प्रदर्शनी देखेंगे।

वहीं, तीसरे दिन लेजर शो और खादी फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति ने भी समां बांध दिया। इसके अलावा बीटूबी और कारोबारियों को उत्साहित करने वाले कई सेशन होंगे।जिसमें निवेश सीधे कंपनियों से बातचीत करेंगे। चौथे दिन संजोली पांडे की ओर से शंकर गीत गायन किया जाएगा। कत्थक नृत्य रंजना नेब प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा माधव रॉक बैंड भी अपनी प्रस्तुती देंगे।

खादी फैशन शो हुआ आयोजित

यहां आयोजित खादी फैशन शो में यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। लोगों ने प्रदेश की इस समृद्ध सांस्कृतिक झलक को देखने में काफी रुचि दिखाई। शानदार साड़ियों से लेकर अन्य परिधानों का खूबसूरत प्रदर्शन यहां आई भीड़ को खूब भाया।इस दौरान मॉडल ने रैंप वॉक किया। फैशन शो के शुरुआत में गांधी जी की ड्रेस में मॉडल ने वॉक किया। इसके बाद खादी के परिधानों को दिखाया गया। इस शो में खादी वेस्टर्न लुक भी दिखाया गया। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की।

लेजर शो में दिखी विकास गाथा

इस मौके पर लेजर शो आयोजित किया गया। जिसके प्रदेश की विकास गाथा को दिखाया गया। इसमें उप्र के सांस्कृतिक इतिहास से लेकर भविष्य की उम्मीदों को लेजर शो से दिखाया गया। करीब 30 मिनट तक शो चला। इसे देखने के लिए काफी भीड़ पहुंची।

हुनर बंद युवाओं के लिए विशिष्ट कौशल का लाइव प्रर्दशन

इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास मिशन का निरीक्षण किया। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन युवाओं को योजनाओं की जानकारी देता है और उन्हें अपने भविष्य को संवारने का एक बेहतर मंच प्रदान करता है।

Yamuna expressway toll tax charges :- 1 अक्टूबर से महंगी हो जाएगी यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें, 12 फ़ीसदी तक हुई वृद्धि

कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को आधुनिक तकनीकों में दक्षता हासिल करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेड शो के दौरान कौशल विकास पवेलियन में प्रदेश के हुनरमंद युवाओं ने विभिन्न विशिष्ट कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया गया।

पवेलियंस में जुट रही भीड़

प्रदर्शनी के अलावा हो रहे अन्‍य कार्यक्रम भी लोगों को खूब भा रहे हैं, जिनमें संगीत और फैशन शो से जुड़े हुए कार्यक्रम शामिल हैं। वहीं यहां आयोजित हो रहे नॉलेज सेशन कारोबारियो के लिए काफी महत्‍वपूर्ण साबित हो रहे हैं।

क्‍योंकि, उन्‍हें यहां आसानी से देसी और विदेशी बॉयर्स मिल रहे हैं, जिससे कारोबारियों का उत्‍साह काफी बढ़ा हुआ है। लोगों द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्‍ट को काफी पंसद किया जा रहा है। शिक्षा, संस्‍कृति, कल्‍चर से लेकर दूसरे तरह के स्‍टॉल पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.