September 30, 2024, 4:49 am

Noida news :- आज बिल्डरों पर हो सकती है कार्रवाई, किसानों को मिल सकती है खुशखबरी

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday September 26, 2024

Noida news :- आज बिल्डरों पर हो सकती है कार्रवाई, किसानों को मिल सकती है खुशखबरी

Noida news :- चालू वित्तीय वर्ष में यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की दूसरी बोर्ड बैठक आज होगी। चेयरमैन अनिल सागर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 26 प्रस्ताव बोर्ड की मंजूरी के लिए पेश किये जायेंगे। प्राधिकरण के पहले भाग में बोर्ड को राजस्व प्राप्ति और व्यय की जानकारी दी जाएगी, साथ ही दस हजार करोड़ रुपये के ऋण समझौते का प्रस्ताव भी जानकारी के लिए रखा जाएगा।

कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए बोर्ड की ली जायेगी मंजूरी 

एयरपोर्ट के पास कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए भी बोर्ड की मंजूरी ली जायेगी। एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव में, नेशनल कंपनी फॉर सिक्योरिटी रियल्टी ने घर खरीदारों के लिए परियोजना को पूरा करने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश को स्वीकार कर लिया और यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा से प्रभावित दस हजार किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे की पहली किस्त वितरित करने का आदेश दिया।

Health news :- पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, हेल्थ के साथ हो रहा खिलवाड़

बिल्डरों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

अंतर्राष्ट्रीय इसमें हवाई अड्डे को गाजियाबाद (Ghaziabad News) से जोड़ने के लिए न्यू इंडिया रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण में प्राधिकरण की भागीदारी निर्धारित करने का प्रस्ताव भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.