September 20, 2024, 3:09 am

Lucknow news :- लखनऊ में कक्षा 7 के छात्र से ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 5 लाख की ठगी, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री से मिली जानकारी

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday September 18, 2024

Lucknow news :- लखनऊ में कक्षा 7 के छात्र से ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 5 लाख की ठगी, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री से मिली जानकारी

Lucknow news :- लखनऊ में कक्षा 7 के एक छात्र ने ऑनलाइन गेम खेल कर 5 लाख रुपये गंवा दिए। इसकी जानकारी छात्र के परिवार वालों को तब हुई जब उन्होंने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चेक किया। छात्र से गेमिंग आईडी बनवाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराए गए थे, जिसमें छात्र ने माता-पिता के बैंकिंग एप का इस्तेमाल किया था। फिलहाल, छात्र के पैरेंट्स ने इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला नाबालिग एक निजी स्कूल में सातवीं का छात्र है। उसके पिता एक सरकारी विभाग में तैनात हैं। छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है। माता-पिता के मोबाइल के अलावा कंप्यूटर के मदद से भी वह गेम खेला करता था।

इस बीच सातवीं के छात्र को प्रकाश मेहराना नाम के व्यक्ति का मैसेज आया, जिसमें गेम की नई स्टेज पार करने के लिए गेमिंग आईडी बनाने कहा गया और पूछने पर बताया गया की नई आईडी से बड़े इनाम जीत सकोगे। प्रकाश के झांसे में फंसकर छात्र ने परिवार को बिना बताए आरोपी के बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करने लगा। इसके लिए उसने पैरेंट्स के बैंकिंग एप का इस्तेमाल किया।

Delhi House Collapsed:– दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा, करोल बाग़ में भरभराकर गिरी इमारत कई लोगों के दबे होने की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published.