September 19, 2024, 10:35 pm

Noida News:– नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा; समलैंगिक ऐप के जरिए ठगता था गिरोह..

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday September 14, 2024

Noida News:– नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा; समलैंगिक ऐप के जरिए ठगता था गिरोह..

Noida News:– नोएडा में एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है, जिसमें ‘गे रिलेशनशिप’ के नाम पर कई लोगों को ब्लैकमेल और धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। इस मामले में एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कई लोग फंसे हुए हैं। यह कांड एक ऐसे गिरोह से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स के जरिए समलैंगिक संबंधों में लोगों को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। जिसमें दोनों आरोपी अब तक 20 से अधिक लोगों का वीडियो बनाकर उनसे जबरन वसूली कर चुके हैं।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों एक पीड़ित ने शिकायत दी थी कि दो युवकों ने उससे समलैंगिक डेटिंग ऐप पर दोस्ती की थी और उसे मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाया। वहां संबंध बनाने के दौरान आरोपियों ने वीडियो बना लिया। कुछ ही दिन बाद दोनों युवकों ने उसके मोबाइल पर वीडियो भेजा और कहा कि अगर उसने 30 हजार रुपये और सोने का हार दो दिन के भीतर नहीं दिया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित को बदनामी का डर सताने लगा और उसने जीवन समाप्त करने के बारे में सोच लिया। जब दोनों युवकों ने ब्लैकमेल करना जारी रखा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की।

कैसे हुआ खुलासा?

सूत्रों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि उसे पहले समलैंगिक संबंधों के बहाने फंसाया गया और फिर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। गिरोह के सदस्य पीड़ितों से मोटी रकम की मांग करते थे, और पैसे न देने पर उनकी निजी जानकारी को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती थी।

एनसीआर के कई लोग बने शिकार:

इस गिरोह ने एनसीआर के कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है, जिनमें से कई ने डर की वजह से मामले को सार्वजनिक नहीं किया। गिरोह के सदस्य समलैंगिक डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सक्रिय थे, जहां वे अपनी पहचान छिपाकर लोगों से संपर्क करते थे और फिर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे।

सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच

नोएडा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस ब्लैकमेलिंग गिरोह में कितने लोग सक्रिय हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह संगठित रूप से काम कर रहा है और इसके तार पहले भी मेरठ में पकड़े गए एक गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। मेरठ में भी इसी तरह की ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया था। पुलिस को शक है कि जेल से छूटने के बाद वही गिरोह नोएडा में सक्रिय हो गया है। पिछले एक महीने में ऐसे दो मामले नोएडा में सामने आ चुके हैं।

आरोपियों के मोबाइल में आपत्तिजनक क्लिप्स:

पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में कई आपत्तिजनक वीडियो क्लिप्स पाई हैं। इन वीडियो का इस्तेमाल आरोपी ब्लैकमेल करने के लिए करते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी केवल नगद पैसे लेते थे ताकि किसी भी ट्रांजेक्शन डिटेल के जरिए उन्हें पकड़ा न जा सके। आरोपियों ने न केवल नोएडा, बल्कि दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को भी अपना निशाना बनाया है।

इन वीडियो को मोबाइल से ही रिकॉर्ड किया गया है, और पुलिस अब अन्य पीड़ितों से संपर्क करने की योजना बना रही है। इसके लिए आरोपियों के मोबाइल के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, ताकि उन सभी लोगों की पहचान हो सके, जिन्हें इस गिरोह ने ब्लैकमेल किया है।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और अब तक कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। इस कांड ने नोएडा और एनसीआर में समलैंगिक समुदाय के भीतर डर का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि यह मामला व्यक्तिगत गोपनीयता और सुरक्षा के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

सावधानी की सलाह:

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स पर सतर्क रहें और अनजान लोगों से बातचीत करने में सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि इस तरह के कांडों से बचा जा सके।

Faridabad news :- रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरा बारिश का पानी, महिंद्र एक्सयूवी के डूबने से HDFC के बैंक मैनेजर और कैशियर की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.