September 19, 2024, 10:01 pm

Noida news :- 302 निवेशकों की परियोजनाओं पर काम करेगा नोएडा प्राधिकरण

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday September 13, 2024

Noida news :- 302 निवेशकों की परियोजनाओं पर काम करेगा नोएडा प्राधिकरण

Noida news :- नोएडा प्राधिकरण ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट में किए गए 452 अनुबंधों में से 302 निवेशकों की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। इन परियोजनाओं से 75310 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 352993 युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

क्या है मामला :- 

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेशकों के साथ कई अनुबंध साइन किए थे। अब इन परियोजनाओं को धरातल पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोएडा प्राधिकरण में कुल 452 अनुबंध साइन किए गए थे, जिनमें से अब तक 302 अनुबंध के तहत परियोजनाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह आंकड़ा लक्ष्य का लगभग 83.68 प्रतिशत है।

इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार और प्राधिकरण निवेशकों के साथ किए गए अनुबंधों को वास्तविकता में बदलने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

इसका लेखा जोखा मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। बता दें कि 75310 करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के बाद 3,52,993 युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

Ganesh chaturthi 2024 :- दिल्ली में गणपति विसर्जन के लिए यह सबसे अच्छी जगह, आप भी जाना न भूलें

Leave a Reply

Your email address will not be published.