November 24, 2024, 10:09 am

Greater Noida News :– सुपरटेक फ्लैट खरीददारों के लिए खुशखबरी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी मंजूरी

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday September 12, 2024

Greater Noida News :– सुपरटेक फ्लैट खरीददारों के लिए खुशखबरी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी मंजूरी

Greater Noida News:– रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ी राहत की खबर आई है, खासकर उन घर खरीदारों के लिए जिन्होंने Supertech Group की परियोजनाओं में निवेश किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने Supertech Group के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से हजारों घर खरीदारों को राहत मिलेगी, जिनकी परियोजनाएं लंबे समय से अधूरी पड़ी थीं।

सुपरटेक ग्रुप के दून स्क्वायर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण कदम से उन 600 से अधिक घर खरीदारों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपने घरों के निर्माण के पूरे होने का इंतजार कर रहे थे।

प्रोजेक्ट की स्थिति:

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी गई इस मंजूरी के बाद, रेजोल्यूशन प्लान को अब अंतिम स्वीकृति के लिए नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) को भेजा गया है। ट्रिब्यूनल से मंजूरी मिलने के बाद, इस प्रोजेक्ट पर काम फिर से शुरू हो जाएगा और घर खरीदारों को जल्द ही उनके फ्लैट्स मिलने की संभावना है।

Greater Noida News: घर खरीदारों को राहत

इस मंजूरी से 600 से अधिक घर खरीदारों के सपने पूरे होने की उम्मीद है, जो अपनी अधूरी परियोजनाओं को लेकर चिंतित थे। अब उनके फ्लैट्स के निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो सकता है, जिससे उन्हें अपने घर का स्वामित्व प्राप्त होगा। यह कदम रियल एस्टेट क्षेत्र में भी एक सकारात्मक संकेत है, जिससे खरीदारों का विश्वास बहाल होगा और अधूरी परियोजनाओं के पूरा होने की दिशा में प्रगति देखने को मिलेगी।

ट्रिब्यूनल को सौंपा था प्लान

इस मामले में बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) ने सुपरटेक को को-डेवलपर लाने की सहमति भी दे दी है। गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) में प्रोजेक्ट वाइज रेजोल्यूशन प्लान सौंपा हुआ है। मंजूरी का इंतजार है। सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर. के. अरोड़ा ने बताया कि दून स्क्वायर प्रोजेक्ट को बैंक ऑफ बड़ौदा से मंजूरी मिलना एक सकारात्मक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस मंजूरी से प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के प्रयासों को बल मिला है।

को-डेवलपर की नियुक्ति:

आर. के. अरोड़ा ने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए को-डेवलपर को भी साथ लाया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा सके। इसके अलावा, सुपरटेक ग्रुप अन्य अधूरी परियोजनाओं के लिए भी अलग-अलग बैंकों से मंजूरी लेने के प्रयास कर रहा है, ताकि घर खरीदारों को उनके फ्लैट्स समय पर मिल सकें।

NBCC प्रस्ताव पर स्थिति:

आर. के. अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि NBCC (National Buildings Construction Corporation) के किसी भी प्रस्ताव को बैंकों का समर्थन नहीं मिल रहा है। इसके बजाय, बैंक इस परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए अन्य योजनाओं पर काम कर रहे हैं।

600 से ज्यादा यूनिट्स तैयार होने हैं

दून स्क्वायर प्रोजेक्ट में अभी भी 600 से ज्यादा यूनिट्स का निर्माण पूरा किया जाना बाकी है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) से मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। इससे सैकड़ों घर खरीदारों को उनका घर मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस कदम से घर खरीदारों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं।

Ghaziabad news :- गाजियाबाद में समोसे में निकली मेंढ़क की टांग, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.