November 21, 2024, 8:17 pm

Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेगा नया अंडरपास, जानें पूरी खबर

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday July 26, 2024

Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेगा नया अंडरपास, जानें पूरी खबर

Noida News: नोएडा वासियों के लिए काम की खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक नए अंडरपास के निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है। यह अंडरपास 16.400 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 131 करोड़ रुपये है। प्राथमिक मंजूरी के बाद इस परियोजना का विस्तृत अनुमान आईआईटी दिल्ली को सत्यापन के लिए भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida News) पर एक नए अंडरपास के निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गई है। यह अंडरपास 16.400 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 131 करोड़ रुपये है। प्राथमिक मंजूरी के बाद इस परियोजना का विस्तृत अनुमान आईआईटी दिल्ली को सत्यापन के लिए भेजा गया है। प्राधिकरण का दावा है कि इस नई परियोजना से न केवल यातायात की समस्या का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र को होगा फायदा

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित अंडरपास की कुल लंबाई 749 मीटर होगी। यह चार लेन का होगा, जिसमें आने-जाने के लिए दो-दो लेन होंगी। इसके अलावा 75 मीटर की एक टनल या बॉक्स लेंथ भी शामिल होगी। यह अंडरपास एक्सप्रेसवे के नीचे बनाया जाएगा और इससे सेक्टर-145, 146, 147, 148, 149, 150, 151, 152, 153, और 154 को सीधा लाभ मिलेगा। इन सभी सेक्टरों में आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

Kanwar Yatra Safety Tips: कावड़ यात्रा पर जा रहे हैं तो सेहत का रखें ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

इन क्षेत्रों की एक्सप्रेसवे तक सीधी पहुंच हो जाएगी

अंडरपास के एक तरफ सेक्टर-145 और 146 हैं, जबकि दूसरी तरफ सेक्टर-155 और 159 स्थित हैं। इसके सामने झट्टा गांव है, जहां पहले से ही एक छोटा अंडरपास मौजूद है। नए अंडरपास के निर्माण से इन क्षेत्रों की एक्सप्रेसवे तक सीधी पहुंच हो जाएगी। साथ ही, यह अंडरपास नोएडा को ग्रेटर नोएडा से सीधे जोड़ेगा, जिससे दोनों शहरों के बीच यातायात सुगम हो जाएगा। पिछले एक साल में एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96, 142 और 152 के सामने भी नए अंडरपास बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.