September 20, 2024, 3:41 am

Illegal Encroachment: प्राधिकरण की टीम पर पथराव, सुरक्षाकर्मी हुए घायल…अस्पताल में भर्ती

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday June 14, 2024

Illegal Encroachment: प्राधिकरण की टीम पर पथराव, सुरक्षाकर्मी हुए घायल…अस्पताल में भर्ती

Illegal Encroachment: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पिछले कुछ दिनों से अवैध कब्जे को लेकर अभियान चला रहा है। इसी सिलसिले में इटैड़ा गांव में अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर अवैध कब्जा धारकों ने पथराव कर दिया, जिसमें प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, ग्रेटर नोएडा (Illegal Encroachment) के इटैड़ा गांव में अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर अवैध कब्जा धारकों ने पथराव कर दिया, जिसमें प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राधिकरण की तरफ से अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

खसरा नंबर-435 की जमीन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इटैड़ा गांव के खसरा नंबर-435 की जमीन लगभग 15 साल पहले अधिग्रहित कर चुका है। अधिकांश किसानों ने मुआवजा भी ले लिया है। कुछेक किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया है तो उनका मुआवजा भी प्राधिकरण ने एडीएम (एलए) के यहां जमा कर रखा है। कुछ अवैध कब्जा धारकों गांव की खसरा नंबर-435 की जमीन ( लगभग 1.68 हेक्टेयर) के कुछ हिस्से पर अवैध दुकानें बनाकर कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। अवैध कब्जा हटाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में ही नोटिस की गई थी, लेकिन कब्जा धारकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

अवैध कब्जा धारक भी हुआ घायल

बताया जा रहा है कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल 3 की टीम अपने सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के साथ अवैध कब्जे को तोड़ने मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई शुरू करते ही अवैध कब्जा धारक कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करते हुए प्राधिकरण की टीम पर हमला कर दिया। टीम पर पत्थरबाजी करने लगे। इस हमले में प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। इसी दौरान एक अवैध कब्जा धारक को भी चोट आई है।

यह भी पढ़ें…

NGT Took Action: प्राधिकरण के सीईओ पर एनजीटी का बड़ा एक्शन, लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना…ये है वजह

सख्त कार्रवाई की जाएगी : ओएसडी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से इस घटना की तहरीर बिसरख थाने में दे दी गई है। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति को अधिसूचित या कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। अगर कोई अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.