November 22, 2024, 11:39 am

Residents Protest: प्राधिकरण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday May 25, 2024

Residents Protest: प्राधिकरण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, बुनियादी सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन

Residents Protest: ग्रेटर नोएडा के आसपास के गांवों के लोगों ने प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली, पानी, सड़क, सीवर और शमशान घाट आदि बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला

बतादें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Residents Protest News) के खिलाफ शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली, पानी, सड़क, सीवर और शमशान घाट आदि बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रमुखों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, लेकिन इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है।

इन गांवों का बुरा हाल

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि जुनेदपुर, रोशनपुर, बरसात, डाढा, इमलिया, झालडा, तालडा, रोनी, रामपुर, खेरली, लडपुरा, चूहडपुर, मायंचा और कनारसी आदि गावों में नालियों, सीवरेज, सड़कों, शमशान घाटों, तालाबों के ओवरफ्लो, ग्रीन बेल्ट और स्ट्रीट लाइटों की समस्याएं गंभीर रूप से विद्यमान हैं।

अफसरों ने दिया मदद का आश्वासन

संगठन के कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं से निपटने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने हल्लाबोल किया और ओएसडी हिमांशु वर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा। हिमांशु वर्मा ने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

Godrej Properties News: गोदरेज प्रॉपर्टीज के 7,000 करोड़ के हाउसिंग प्रोजेक्ट पर मंडराया खतरा, ये है वजह

नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन

हालांकि, आलोक नागर ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बाध्य होगा। इस आंदोलन में संगठन के कई अन्य नेता और स्थानीय लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.