November 22, 2024, 4:55 am

Flat Buyers Issues: खुशखबरी, 20 हजार घर खरीदारों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday May 25, 2024

Flat Buyers Issues: खुशखबरी, 20 हजार घर खरीदारों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक

Flat Buyers Issues: नोएडा और ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बड़ी खबर है। सुपरटेक समूह के 20 हजार खरीदारों को जल्द ही उनके घरों की चाबी मिलने वाली है। इसके लिए योजना बनाली गई है। इस पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा।

क्या है पूरा मामला

बतादें, सुपरटेक समूह (Flat Buyers Issues) पर नियुक्त आईआरपी (इंसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल) हितेश गोयल ने एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में प्रस्ताव दाखिल कर दिए हैं, जिनमें उन्होंने सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने की योजना रखी है। गोयल का दावा है कि कोर्ट से मंजूरी मिलने पर वे अगले तीन वर्षों में करीब 20,000 से अधिक लोगों को उनके घर सौंप देंगे। एलएंडटी लिमिटेड जिसका करीब 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया सुपरटेक पर है, उनके प्रस्तावों को मंजूरी दे चुका है।

प्रस्ताव में इन मुद्दों पर दिया जोर

आईआरपी ने प्रस्तावों में कहा है कि वे ग्राहकों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं डालेंगे। इसके बजाय वे सुपरटेक समूह की बिना बिकी संपत्तियों को बेचकर निर्माण को पूरा करने के लिए धन जुटाएंगे। इस धन से वे बैंकों का बकाया भी चुकाएंगे और प्राधिकरणों को भुगतान करेंगे। साथ ही जिन ग्राहकों ने बुकिंग की है और उनपर कम बकाया है, उनसे भी कुछ धन लिया जाएगा और प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Godrej Properties News: गोदरेज प्रॉपर्टीज के 7,000 करोड़ के हाउसिंग प्रोजेक्ट पर मंडराया खतरा, ये है वजह

लोगों को मिलेगा उनका घर

बताया जा रहा है कि सात डेवलपर भी इन प्रोजेक्टों में धन लगाने को तैयार हैं और उनके प्रस्तावों को भी कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने दावा किया कि एलएंडटी लिमिटेड जिसका करीब 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया सुपरटेक पर है, उनके प्रस्तावों को मंजूरी दे चुका है। एनसीएलटी ने अन्य पार्टियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। यदि कोई आपत्ति नहीं आती है, तो आईआरपी की योजना को मंजूरी मिल सकती है और सुपरटेक के हजारों ग्राहकों को उनके घरों की डिलीवरी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.