Residents Issues: एनपीसीएल ने भेजा ऑरेंज बिल, सोसाइटी में कट सकती है बिजली
Residents Issues: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बिजली कटौती को लेकर बड़ी खबर है। यहां की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में एनपीसीएल ने ऑरेंज बिल भेजा है, जिसका मतलब है कि बकाया न चुकाए जाने पर बिजली कट सकती है। इस कारण सोसायटी में बिजली कटौती का खतरा मंडरा रहा है। रविवार को निवासियों ने नाराजगी जताई है और रखरखाव कंपनी वाईजी एस्टेट्स को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
क्या है पूरा मामला
बतादें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Residents Issues) स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में बिजली कटौती का खतरा मंडरा रहा है। एनपीसीएल ने सोसाइटी को ऑरेंज बिल भेजा है, जिसका मतलब है कि बकाया न चुकाए जाने पर बिजली कट सकती है। इस कारण सोसायटी में बिजली कटौती का खतरा मंडरा रहा है। रविवार को निवासियों ने नाराजगी जताई है और रखरखाव कंपनी वाईजी एस्टेट्स को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही मेंटेनेंस कंपनी वाईजी एस्टेट्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
निवासियों ने दिया अल्टीमेटम
निवासियों का कहना है कि उन्होंने एडवांस में मेंटेनेंस चार्ज दिया हुआ है, फिर भी बिजली बिल का भारी बकाया होना संदिग्ध है। यदि दो दिन के भीतर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो निवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। साथ ही, यदि किसी भी कारण से सोसाइटी की बिजली कट जाती है, तो वे मेन रोड पर चक्का जाम करेंगे। निवासियों ने सुपरटेक इकोविलेज प्रबंधन से भी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें…
Shortage Of Water: पानी की किल्लत, भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग…
बिजली बिल का भुगतान करने की मांग
निवासियों का कहना है कि वाईजी एस्टेट्स द्वारा धनराशि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। निवासियों ने वाईजी एस्टेट्स के डायरेक्टर नीतीश अरोड़ा को घेरकर बिजली बिल का भुगतान करने की मांग की। नीतीश अरोड़ा ने निवासियों को आश्वस्त किया कि बिजली बिल पूरी तरह से जमा किया गया है और रसीद उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।