आज से बढ़ गए इन सामानों के दाम, आपकी जेब पर सीधा असर
आज 1 मार्च है और नए महीने की शुरुआत के साथ ही आज से कई ऐसी रोजमर्रा की चीजें हैं जिसकी कीमतें बढ़ गई हैं। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर यानी LPG Gas Cylinder की कीमतों में जोरदार इजाफा किया है। आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम 105 रुपए बढ़ गए हैं। साथ ही 5 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 27 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि 14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई कीमत 2,012 रुपए हो गई है।
इसके अलावा देश की बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL products) ने फरवरी में अपने प्रोडक्ट्स के दाम में दो बार बढ़ोतरी की है। साथ ही अमूल ने दूध (Amul milk price) की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। नए रेट के मुताबिक 500 मिलीलीटर अमूल ताजा दूध के लिए ₹24, 500 एमएल अमूल शक्ति दूध के लिए ₹27 और 500 एमएल अमूल गोल्ड दूध की कीमत आज से ₹30 हो गए हैं।