कर्नाटक में हत्या.. नोएडा में जुलूस, 2 हजार किमी दूर मर्डर की आंच
कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivmoga) जिले में बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ता हर्षा की मौत मामले की जांच शिवमोगा पुलिस जोरशोर से कर रही है लेकिन इसकी आंच शिवमोगा से करीब 2 हजार किलो मीटर दूर नोएडा तक पहुंच गई है। आज हिंदू संगठनों ने नोएडा (Noida) की सड़कों पर जुलूस निकाली और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया । इस दौरान खूब नारेबाजी भी की गई। सैंकड़ों लोगों के हुजूम के साथ यह जुलूस डीएम ऑफिस तक निकाली गई। इस जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत हिंदुओं से जुड़े कुछ और संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।
जुलूस निकालने के बाद इन लोगों ने हर्षा के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। यह ज्ञापन गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नाम दी गई है। इसके साथ ही इस ज्ञापन के जरिए देशभर में हिजाब को बैन करने की भी मांग की गई है। हिंदू संगठनों की मांग है कि हर्षा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि भी मिले। बता दें कि कर्नाटक के शिवमोगा में कुछ लोगों ने मिलकर हर्षा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से शिवमोगा में तनाव बढ़ गया था। कई जगहों पर आगजनी और पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इस घटना के बाद से कर्नाटक समेत पूरे देश भर में प्रदर्शन हुआ है और अब यह प्रदर्शन नोएडा में भी शुरु हो गया है।