November 22, 2024, 2:00 pm

सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 खाते सीज किए गए

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday February 22, 2022

सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 खाते सीज किए गए

दिल्ली-एनसीआर के बड़े बिल्डरों में शुमार सुपरटेक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गौतमबुद्ध प्रशासन ने एक बार फिर से सुपरटेक (Supertech) पर जोरदार हंटर चलाया है और उसके 6 बैंक खातों को सीज कर दिया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई घर खरीदारों की शिकायत के बाद सुपरटेक बिल्डर पर की है। यह तो नहीं पता चल सका है कि इन खातों में कितनी रकम है लेकिन प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इन 6 खातों को सीज करने से पहले बिल्डर सुपरटेक को यूपी रेरा( UP Rera) के आदेश पर आरसी (RC) जारी की गई थी।

दरअसल कई निवेशकों ने यूपी रेरा से बिल्डर सुपरटेक की शिकायत की थी। घर खरीदारों का आरोप है कि पैसा लेने के बाद भी बिल्डर सुपरटेक ने वादा नहीं निभाया और खरीदारों को उनके घर नहीं मिले। निवेशकों ने इसकी शिकायत यूपी रेरा से की थी, जिसके बाद यूपी रेरा ने बिल्डर सुपरटेक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बाद में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद आरसी जारी करने के आदेश दिए गए थे और अब 6 खातों को फ्रीज कर प्रशासन ने अपनी सख्ती दिखाई है। यह पूरी कार्रवाई गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश के बाद किया गया। डीएम सुहास एलवाई ने बिल्डर सुपरटेक से पैसा रिकवरी करने के आदेश एसडीएम सदर अंकित कुमार को दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.