नोएडा: केपटाउन सोसाइटी मंदिर की दानपेटी नहीं खुलेगी, कार्यक्रम रद्द किया गया
नोएडा के सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसाइटी में 20 फरवरी को श्रीराम-जानकी मंदिर की दानपेटी खोलने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। पहले रविवार की सुबह 11.30 बजे मंदिर प्रबंधक, सोसाइटी मेंटनेंस एजेंसी और निवासियों की मौजूदगी में मंदिर की दान पेटी को खोलने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसके लिए दान पेटी को खोलने से पहले मंदिर से जुड़े लोगों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। बाकायदा दान पेटी खोलने से पहले केपटाउन सोसाइटी के सभी टॉवरों और सभी वर्गों के लोगों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई थी। इसके लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यम के जरिए जानकारी भी दी गई थी। लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
खास बात यह है कि इसके लिए नोएडा की पुलिस थाना सेक्टर 113 में पहले ही सूचनार्थ दिए गए थे। लेकिन जानकारी मिली है कि पुलिस से इसकी परमिशन नहीं मिली, जिसके बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है बता दें कि केपटाउन सोसाइटी इलाके की सबसे बड़ी सोसाइटी है और यहां करीब 5 हजार फ्लैट हैं जिसमें करीब 15 हजार लोग रहते हैं।