आग से जलकर सब हुआ खाक, बिल्डर का स्प्रिंकलर दिखावा साबित हुआ, फ्लैट में एमसीबी भी नही लगा था। कहीं आपका बिल्डर भी तो नहीं कर रहा गड़बड़ी
गौतम बुध नगर के हाईराइज अपार्टमेंट में लाखों लोग रहते हैं लेकिन इन लोगों को रोजाना कुछ ना कुछ मुसीबत का सामना करना ही पड़ता है। एक तरफ यह लोग जहां रजिस्ट्री की बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं वहीं अपार्टमेंट के रखरखाव में भी बिल्डर कई बार लापरवाही भी बरतता है ऐसे में ऐसे में कई बार समस्या बढ़ जाती है और जान तक जोखिम में पड़ती है।
क्या है नया मामला
जान जोखिम का नया मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी से सामने आया है। इस पॉश सोसाइटी में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आज की घटना एक फ्लैट में से लेकिन यह जल्दी ही तेजी से फैलने लगी। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया
कैसे लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लैट में लगी एसी में ब्लास्ट होने से यह आग लगी थी। हैरानी की बात यह है कि जिस फ्लैट में आग लगी थी बिल्डर ने उसने एमसीबी तक नहीं लगाया था ऐसे में आज जब आग लगी तो उसे रोका नहीं जा सका। उससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है की आग लगाने का जो उपकरण ( स्प्रिंकलर) लगाया गया था बिल्डर के द्वारा वह भी काम नहीं कर रहा था।
आग से जलकर खाक हुआ समान
आज दोपहर बालकनी से धुआं उठते ही पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। आग 26वें फ्लोर पर लगी थी। बताया जा रहा है कि एसी में स्पार्क हुआ और पूरे घर में आग लग गई। आग की लपटों में सारा फर्नीचर, कपड़े, लैपटॉप सारे सामान जलकर राख हो गए। AC पूरी तरह जल गया है।
गुस्से में रेजिडेंट्स
सोसाइटी के लोग गुस्से में हैं। कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की बात कही है। पंचशील ग्रीन्स-1 के AOA अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि फ्लैट के अंदर एमसीबी होनी चाहिए लेकिन कुछ फ्लैट में यहां बिल्डर ने नहीं लगाई है। जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें भी एमसीबी नहीं लगी थी। स्प्रिंकलर चले ही नहीं। ये बिल्डर की बड़ी गलती है। चूंकि बिल्डर के पास उस टावर का मेंटेनेंस है, ऐसे में उसकी साफ तौर पर जिम्मेदारी है। आग लगने पर सभी भागकर गए थे। आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाई।