पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह पर फिर जताया भरोसा
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए आखिरकार रविवार को कांग्रेस (Congress) ने अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर भरोसा जताते हुए उनके नाम का ऐलान किया. राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं. साथ ही पूछा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी को जनता के बीच जाते हुए देखा, सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वो प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं 40 साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मिला था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो राहुल गांधी से मिले थे. मैं दून स्कूल में था, जहां वो क्रिकेट मैच खेलने आए थे. वहीं सीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है. अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा. लोगों के जीवन में सुधार करूंगा. सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर चलूंगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 13 साल बीजेपी ने मेरा सिर्फ प्रचार कराने में इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने मुझे 4 साल में ही पंजाब का प्रधान बना दिया. राहुल जी आपका धन्यवाद, मुझे बस आपका प्यार चाहिए और कांग्रेस की मजबूती चाहिए