T-20 Match- अब वेस्टइंडीज से जीतो, कप्तान नया.. टीम पुरानी
T-20 Match: दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से भिड़ने वाली है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। खास बात यह है कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत के कप्तान होंगे। रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दोनों फॉर्मेट में वापसी हुई है। जबकि विराट कोहली दोनों सीरीज़ के मैच खेलेंगे। भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
T-20 टीम इस तरह से है
टी-20 मैच (T-20 Match) के प्लेयर इस तरह से हैं रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।
One Day Team
वहीं वनडे टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को जगह दी गई है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दोनों सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं, केएल राहुल दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे. रवींद्र जडेजा अभी घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं. वे अभी रिकवरी के फाइनल स्टेज में हैं, इसलिए दोनों सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया. अक्षर पटेल को सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली है।