November 23, 2024, 7:05 am

Government sold Axis Bank stake: सरकार ने बेची Axis Bank की हिस्सेदारी, मिले 3,839 करोड़ रुपये

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday November 17, 2022

Government sold Axis Bank stake: सरकार ने बेची Axis Bank की हिस्सेदारी, मिले 3,839 करोड़ रुपये

Government sold Axis Bank stake: केंद्र सरकार को एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर बेचने से करीब 3,839 करोड़ रुपये मिले है. सरकार ने यह हिस्सेदारी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विशेषीकृत उपक्रम (एसयूयूटीआई) के जरिये रखी हुई है. यह जानकारी डिसइनवेस्टमेंट सेक्रेटरी ने बुधवार को दी.

बता दें कि, पिछले सप्ताह सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिये 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी. सरकार के पास बैंक के 46.5 मिलियन शेयर थे. सेल के लिए  830.63 रुपये फ्लोर प्राइस फिक्स किया था. निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंध विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिये एक्सिस में रखे शेयर बेचकर 3,839 करोड़ रुपये जुटाये हैं.’’

पढ़ें: https://gulynews.com/whatsapp-new-feature-update/

एक्सिस बैंक का शेयर बीएसई में 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 854.65 पर बंद हुआ. सरकार एसयूयूटीआई हिस्सेदारी बेचकर अबतक 28,383 करोड़ रुपये विनिवेश राशि जुटा चुकी है. बजट में चालू वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.