Fire in Paper factory: कागज फैक्टरी में लगी आग, पांच लाख का नुकसान
Fire in Paper factory: जालौन के कालपी इलाके में एक कागज फैक्ट्री में शनिवार देर शाम को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे कागज फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में फैक्टरी में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
कर्मचारी ने बताया कि बरदौली गांव में चार महीने पहले कागज फैक्टरी का स्थापना की थी. शनिवार की देर शाम को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें: https://gulynews.com/new-feature-started-on-whatsapp/
इस घटना में फैक्टरी में माल व मशीन समेत 5 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.