March 29, 2024, 5:22 am

Supertech Office Sealed: बेईमान बिल्डर सुपरटेक की चालाकी काम नहीं आई, पुराना दफ्तर सील हुआ तो बगल में ही नया खोल लिया था, वह भी हुआ सील

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 21, 2023

Supertech Office Sealed: बेईमान बिल्डर सुपरटेक की चालाकी काम नहीं आई, पुराना दफ्तर सील हुआ तो बगल में ही नया खोल लिया था, वह भी हुआ सील

Supertech Office Sealed: सैंकड़ों ग्राहकों से करोड़ डकार चुके बिल्डर सुपरटेक पर शिकंजा पूरी तरह से कस गया है। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए बिल्डर सुपरटेक के दफ्तर को सील कर दिया है। प्रशासन के इस पहल से बचने के लिए बेईमान बिल्डर ने अपनी कंपनी के बगल में ही नया दफ्तर खोल रखा था लेकिन अब उस दफ्तर को भी सील कर दिया गया है।

क्या है मामला ?

सुपरटेक बिल्डर (Supertech Builder) की चालाकी काम नहीं आई। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को ‘सुपर सिटी डेवलपर्स और सुपरटेक बिल्डर’ के सेक्टर 96 स्थित दफ्तरों को सील कर दिया। इससे तीन दिन पहले ही कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित दफ्तर को सील किया गया था। लेकिन उसने पुराने दफ्तर के पास ही नया दफ्तर खोल लिया था। इसकी भनक मिलते ही जिला प्रशासन ने फिर कार्रवाई की। यही नहीं, प्रशासन की टीम ने सुपर सिटी डेवलपर्स (Super City Developers) के मालिक दीपक मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर भी दबिश दी है।

करोड़ों का है बकाया

गौतमबुद्ध नगर के उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, ‘‘सुपर सिटी डेवलपर्स पर उत्तर प्रदेश रेरा (रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) की आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) का पांच करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इसी को लेकर कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय को तीन दिन पहले सील कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को सूचना मिली कि बिल्डर ने पुराने कार्यालय के पास ही अपना नया कार्यालय खोल लिया है।’’ उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर ‘‘तहसील की टीम आज वहां पहुंची तथा नए कार्यालय को भी सील कर दिया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘वहां मुनादी करा दी गई है। बिल्डर कंपनी के मालिक दीपक मिगलानी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके दिल्ली स्थित आवास पर भी बुधवार को दबिश दी गई।’’ उन्होंने बताया कि सुपरटेक बिल्डर के सेक्टर-96 स्थित मुख्य कार्यालय को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-

नोएडा में भी माफिया अतीक की कई कंपनियां, ED जांच में हुआ खुलासा

नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया बिल्डर

उपजिलाधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया, ‘‘सुपरटेक बिल्डर पर रेरा के 33 करोड़ 56 हजार रुपए का बकाया है। जिसकी वसूली के लिए कई बार बिल्डर को नोटिस भेजा गया, और तीन बार उसके कार्यालय के बाहर मुनादी कराकर चेतावनी भी दी गई। लेकिन, बिल्डर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बिल्डर ने बकाए का भी भुगतान नहीं किया। इसके चलते सेक्टर 96 स्थित उसके मुख्य कार्यालय को सील कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें:-

आपके बच्चे के स्कूल टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, स्कूल भेजने से पहले यह खबर जरूर देख लें.. नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

 

One thought on “Supertech Office Sealed: बेईमान बिल्डर सुपरटेक की चालाकी काम नहीं आई, पुराना दफ्तर सील हुआ तो बगल में ही नया खोल लिया था, वह भी हुआ सील

  1. Noida sector 76 Metro ki parking ke liye alloted zameen par bahut bada masjid khada. Kya yeh ek aur sensitive zone banane ki tyari?

Leave a Reply

Your email address will not be published.