October 5, 2024, 11:59 am

Noida Accident: एलिवेटेड रोड पर 25 साल की लड़की की मौत, ऐसे हुआ हादसा

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday August 3, 2023

Noida Accident: एलिवेटेड रोड पर 25 साल की लड़की की मौत, ऐसे हुआ हादसा

Noida Accident: नोएडा(Noida Accident) से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी खड़े डम्पर से टकरा गई. हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि नोएडा सड़क हादसे में एक 25 वर्षीय युवत की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवती जन्मदिन पार्टी मना कर घर लौट रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार के चलते युवती की स्कूटी एलिवेटेड रोड पर खड़े डम्पर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयनाक की थी स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत हो गई. वहीं, हादसे में 4 लोग घायल बताये जा रहे है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यहां हुआ हादसा

नोएडा के सेक्टर 20 थाना की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने Gulynews.com से बात करते हुए बताया कि एक तेज रफ्तार स्कूटी खड़े डम्पर से टकराई. हादसे में 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. युवती जन्मदिन पार्टी मना कर लौट रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.