October 5, 2024, 12:48 pm

Noida ved van park: नोएडा का ‘वेद वन पार्क’ होगा बंद! ये है वजह

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday September 7, 2023

Noida ved van park: नोएडा का ‘वेद वन पार्क’ होगा बंद! ये है वजह

Noida ved van park: गौतमबुद्ध नगर में भारत का पहला वैदिक थीम (Vedic Theme park) पर आधारित पार्क बनाया गया.  जिसका नाम वेद वन पार्क (Ved Van Park) है. यह पार्क 8-10 दिन तक बंद रहेगा. यह निर्णय नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने लिया है. बताया जा रहा है कि तीन महीनों में एक बार वेद वन पार्क 8-10 दिन के लिए बंद रहेगा. हालांकि, इस महीने पार्क कब से कब तक बंद रहेगा, इसका फैसला जल्द किया जाएगा.

कब हुआ वेद वन पार्क का शुभारंभ

नोएडा के सेक्टर-78 के पास वेद वन पार्क का शुभारंभ जून 2023 में हुआ था. पार्क में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. अधिक भीड़ आने से यहां तैयार किए गए स्ट्रक्चर को नुकसान हो रहा है. लोग मूर्तियों पर बैठकर फोटो खिंचा रहे हैं. कई जगह फुटपाथ और अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लगातार लोगों की आवाजाही के बीच प्राधिकरण मरम्मत और सौंदर्यीकरण से संबंधित कामकाज नहीं करा पा रहा है. ऐसे में प्राधिकरण ने पार्क में मरम्मत करवाने के लिए पार्क को 8-10 दिन रखने का फैसला लिया है.

वेद वन पार्क में क्या है? 

बता दें कि, वेद वन पार्क में चारों वेदों के बारे में विस्तार से बताया गया है. पार्क में हर एक वेद के बारे में बताने के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. जिस जोन में जिस वेद के बारे में बताया गया है, उस जोन में वेद में उल्लेखित पेड़ और औषधियां भी लगाई गई है. इस तरह से पूरे वेद वन में करीब 50,000 से भी ज्यादा पेड़ लगाए गए. करीब 12 एकड़ क्षेत्र में बने वेद वन पार्क को तैयार करने में लगभग 28 करोड़ की लागत आई है.

ये भी पढ़ें-

Noida mela incident: मेले में झूले से गिरकर एक महिला की मौत, हिरासत में मेला संचालक और झूला आपरेटर

 

वेद वन पार्क सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है. रात को 8 :00 बजे आधे घंटे के लिए वाटर लेजर शो आयोजित किया जाता है. जिसमें चारों वेदों और पुराणों के बारे में जानकारी दी जाती है. इस पार्क में घूमने के लिए केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि काफी दूर से भी लोग आते हैं. वेद वन पार्क में निशुल्क एंट्री होती है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में यहां पर शुल्क लगाया जा सकता है, लेकिन इसको लेकर प्राधिकरण ने कोई जानकारी नहीं दी है. आप मेट्रो और ऑटो के माध्यम से भी यहां पर पहुंच सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published.