November 23, 2024, 3:53 pm

SC on NEET Exam: खुशखबरी,अब ओपन स्कूल वाले भी दे सकेंगे NEET की परीक्षा…SC ने सुनाया बड़ा फैसला

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 6, 2024

SC on NEET Exam: खुशखबरी,अब ओपन स्कूल वाले भी दे सकेंगे NEET की परीक्षा…SC ने सुनाया बड़ा फैसला

SC on NEET Exam:स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ओपन स्कूल में NEET हो सकेगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने 1997 के रेगुलेशन ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन के खंड 4 (2) ए के प्रावधानों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को  नीट परीक्षा में बैठने से रोक दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रवाधान को असंवैधानिक और लोक धारणा के खिलाफ पाते हुए यह रोक हटा दी है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक (SC on NEET Exam) मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने 1997 के रेगुलेशन ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन के खंड 4 (2) ए के प्रावधानों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को नीट परीक्षा में बैठने से रोक दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रवाधान को असंवैधानिक और लोक धारणा के खिलाफ पाते हुए यह रोक हटा दी है।

ओपन स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए डॉक्टर बनने का रास्ता साफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता सभी ओपन स्कूल अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए राष्ट्री चिकित्सा परिषद (NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे। अब मान्यता प्राप्त ओपन स्कूलों से 12वीं (10+2) पास स्टूडेंट्स भी नीट एग्जाम में बैठने के पात्र होंगे।

NEET एग्जाम दे सकेंगे ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स

दरअसल, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने ओपन स्कूल स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा में बैठने की परमिशन देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्टूडेंट्स के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में बैठने पर मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़ें…

Top-10 Billionaires: एलन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, अब इन्हे मिला अमीरी का ताज…

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मायने

सु्प्रीम कोर्ट का यह फैसला उन सभी लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, जो आर्थिक तंगी या अन्य किसी परेशानी के चलते रेगुलर पढ़ाई नहीं कर पाते और उनका डॉक्टर बनने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है। अब ये स्टूडेंट भी नीट की परीक्षा देकर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.