March 29, 2024, 10:43 am

रोबोट बने वेटर: इस रेस्टोरेंट में Robot परोसते हैं खाना, लोग कर रहे खूब पसंद

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday May 17, 2022

रोबोट बने वेटर: इस रेस्टोरेंट में Robot परोसते हैं खाना, लोग कर रहे खूब पसंद

नोएडा के सेक्टर 104 में मौजूद एक रेस्टोरेंट सुर्खियों में है. यहां द येलो हाउस (The Yellow House) नाम के इस रेस्टोरेंट में रोबोट्स के जरिए खाना लोगों तक परोसा जा रहा है. टेबल नंबर डालते ही वेटर बना रोबोट चंद मिनटों में खाना लेकर ग्राहकों के सामने हाजिर हो जाता है.

इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट हैं जो खाना पहुंचाने का काम करते हैं. दरअसल यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं. कोरोना काल में कॉन्टैक्टलेस तरीके से रोबोट्स के जरिए की जा रही फूड सर्विस लोगों को काफी पसंद आ रही है.

रेस्टोरेंट के मालिक जिशु आनंद का कहना हैं कि यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर चलते हैं. इन दो रोबोट्स में डाटा कोडिंग के जरिए वर्किंग होता है. हर एक रोबोट में हर एक टेबल का डाटा फीड किया गया है. जैसे ही हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं, उसी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्विंग का काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.