March 29, 2024, 3:30 pm

Rakshabandhan 2022: बहनों ने ख़रीदी राखियां, बाजरों में लोगो की भीड़

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday August 9, 2022

Rakshabandhan 2022: बहनों ने ख़रीदी राखियां, बाजरों में लोगो की भीड़
Rakshabandhan 2022 : पूरे देश में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन की तयारी जोरों पर हैं. वही, नोएडा की हर एक सोसाइटी में महिलाओ और ल़डकियों ने राखियाँ और तमाम तरह की चीजों की खरीदारी शुरू कर  दी है.
भाई बहनों का त्योहार 

रक्षा बंधन (Rakshabandhan 2022) का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. यह त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima) को मनाया जाता है. इस साल सावन पूर्णिमा को दो दिन 11-12 अगस्त को मनाई जाएगी. पूर्णिमा 2 दिन पड़ने के कारण रक्षा बंधन की सही तिथि (Raksha Bandhan Exact Date) को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.

बाजारों में लोगों की भीड़ 

रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर हर जगह बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. सभी लोग अलग-अलग  तरह की राखियाँ खरीद रहे है. बाजारों में तरह-तरह की मिठाई देखने को भी मिल रही है. हर कोई त्यौहार को लेकर खुश नजर आ रहा है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.