April 19, 2024, 2:03 pm

इस तारीख से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की दस्तक। जबरदस्त गर्मी से मिलेगी राहत।

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday May 14, 2022

इस तारीख से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की दस्तक। जबरदस्त गर्मी से मिलेगी राहत।

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भीषण गर्मी और लू की वजह से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तय समय से पहले बारिश होने की संभानवा जताई गई है. जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती हैं. शुक्रवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून आने की तय तिथि 27 जून है लेकिन इस बार इस तारीख में चार दिन आगे-पिछे होने का अनुमान है. यानी 20 जून के बाद कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है।

हीट बेव की चेतावनी: (Heat Wave Warningमौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 15 मई तक हीट बेव की चेतावनी दी गई है. साथ ही लोगों को लू से बचने की सलाह दी गई हैं.

मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर 15 मई तक मानसून के आगमन का अनुमान है. मानसून सबसे पहले दक्षिण अंडमान सागर में दस्तक देगा और मानसूनी हवाएं फिर बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेंगी. माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 मई के आसपास अंडमान सागर में आ सकता है.

यह भी पढ़ें :-

इस सोसाइटी में मिला महिला का शव, मच गया हड़कंप। महिला की मौत बन गई पहेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.