April 18, 2024, 6:16 pm

Gautam Buddha Nagar news: पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर 5 थाना प्रभारियों का हटाया, 3 को किया सम्मानित

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday January 7, 2023

Gautam Buddha Nagar news: पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर 5 थाना प्रभारियों का हटाया, 3 को किया सम्मानित

Gautam Buddha Nagar news: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने क्राइम मीटिंग के की. इस दौरान उन्होंने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने क्राइम कंट्रोल करने में नाकामयाब रहे 5 थाना प्रभारियों को थानों से हटा दिया. वहीं अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. बता दें कि, 5 में से 2 थाना प्रभारियों को खराब स्वास्थ्य के चलते हटाया गया है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार रात पुलिस मुख्यालय सेक्टर 108 पर क्राइम मीटिंग की. इस क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्राइम कंट्रोल न कर पाने वाले लापरवाह पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की.

उन्होंने 5 थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. इनमें से चार को लाइन हाजिर किया गया है. थाना फेस टू और सेक्टर 49 प्रभारी को स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते हटाया गया है. इनमें थाना बीटा 2 प्रभारी अंजनी सिंह, थाना सेक्टर 49 प्रभारी राकेश कुमार, थाना फेस टू प्रभारी और थाना फेस वन वीरेश गिरी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है.

लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई

वहीं थाना सेक्टर 39 प्रभारी राजीव कुमार को एएचटीयू भेज दिया गया है. बाकी 4 थाना प्रभारी को लाइन भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान दो थाना प्रभारियों ने अपना स्वास्थ्य ठीक न होने की बात कही. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि जो भी पुलिसकर्मी कार्य में लापरवाही बरतेगा और क्राइम कंट्रोल करने में नाकामयाब रहेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

क्राइम मीटिंग के दौरान तीन थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित भी किया. इस दौरान बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत को 25 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. थाना सेक्टर 20 प्रभारी मनोज कुमार को 15 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. ​​​ ईकोटेक 1 थाना प्रभारी सरिता मलिक को भी 10 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बैठक के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं. अपने थाना क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण करने के लिए टीम लगाएं और उसका जल्द खुलासा करें. लंबित पड़ी हुई विवेचनाओ का जल्द निस्तारण करें.

अपराधियों को पकड़ने के निर्देश

वारंटी और वांछित अपराधियों की जमकर धरपकड़ करें. उनके खिलाफ अभियान चलाकर इन सभी को जेल में डालें. इस दौरान उन्होंने गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही शराब माफियाओं और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स का गठन कर इन पर रोकथाम लगाने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-

Amazon Layoff: भारत में इतने कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा Amazon, जानें वजह

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त करें. स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम करें और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करें.  इसके अलावा महिला अपराध व जन शिकायतों को लेकर भी पुलिस कमिश्नर ने साफ तौर पर सभी को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.