April 18, 2024, 2:36 pm

Pit Bull Attack: पिटबुल ने मासूम का नोचा कान, बाल-बाल बची जान, ये हमले कब तक होंगे?

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday July 30, 2022

Pit Bull Attack: पिटबुल ने मासूम का नोचा कान, बाल-बाल बची जान, ये हमले कब तक होंगे?
Pit Bull Attack: लखनऊ में एक महिला पर पिटबुल डॉग के अटैक का मामला थमा भी नहीं था कि पंजाब के गुरदासपुर से ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
कितना जबरदस्त हमला ?

पंजाब के गुरदासपुर में पिटबुल डॉग (Pit Bull Attack) ने एक 13 साल के बच्चे पर जबरदस्त हमला कर दिया। यह बच्चा अपने पिता के साथ स्कूटर पर बैठकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक से पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। पिटबुल का अटैक इतना जोरदार था कि बच्चा स्कूटर से नीचे गिर गया। बच्चे के नीचे गिरते ही पिटबुल ने बच्चे का कान नोच डाला।

यह भी पढ़ें:-

Nude Video Call: क्या होता है? कैसे इससे करें बचाव। साइबर फ्रॉड के इस तरीके की कहां करें शिकायत ?

कैसे पाया काबू ?

पिटबुल के अटैक से आसपास खड़े लोग भी सहम गए। मौजूद लोगों ने पास पड़े डंडे से पिटबुल को दूर हटाया। इस हमले में बच्चे की जान तो बच गई लेकिन वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद बच्चे को बटाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ में ऐसे ही एक अटैक में एक महिला की मौत हो गई थी। महिला पिटबुल डॉग की मालकिन थी लेकिन वो इस अटैक से बच नहीं सकी।

 

यह भी पढ़ें:-

सोसाइटी के बाहर खड़े हैं तो सावधानी बरतें, कहीं इनकी तरह आप भी ना लुट जाएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.