March 29, 2024, 4:14 pm

नोएडा: सरस्वती विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 700 महिलाओं ने लिया हिस्सा

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday July 5, 2022

नोएडा: सरस्वती विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 700 महिलाओं ने लिया हिस्सा

Blood donation camp: राष्ट्र सेविका समिति (Rashtra Sevika Samiti) की संस्थापिका वंदनिया लक्ष्मीबाई केलकर (Laxmibai Kelkar) के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. राष्ट्र सेविका समिति के सदस्यों ने सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में सुबह 9 बजे से शाम 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया. महानगर संपर्क प्रमुख अनिता जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर AIIMS और CHILD PGI को 100 यूनिट के करीब रक्तदान किया गया. जिसमें कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

साथ ही दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक तरूणी महासंगम कार्यक्रम रखा गया, जिसे अखिल भारतीय तरूणी प्रमुख सुश्री विजया शर्मा ने संबोधित किया. प्रांत कार्यवाहिका सुकन्ज, प्रांत तरूणी प्रमुख ऋचा, प्रांत सह शारीरिक प्रमुख व सह विभाग कार्यवाहिका दीप्ति और संभाग प्रचारिका सुश्री अलका की गरिमामयी उपस्थिति रही.  इस कार्यक्रम पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम मुख्य अतिथि रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता महामाया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने की.

पढ़ें: नोएडा में सीनियर सिटीजन ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, सभी को दिया संदेश

कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्र सेविका समिति की महानगर तरुणी प्रमुख श्रीमती दीपाली दीक्षित ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया.  नोएडा महानगर कार्यवाहिका श्रीमती इंद्राणी मुखर्जी ने कहा इस अवसर पर करीब 700 तरुणियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर व नगर कार्यकारिणी की बहने वंदना अनेजा, मोना चावला, विद्या रावत, रेखा चौहान, संध्या शर्मा, पदमा सिंह, स्मृति राय, रीता राजपूत, प्रियंका सिंह, अल्पना तोमर, तृप्ति दुबे, सुनीता यादव, पूनम, सुमन, नेहा आदि का भरपूर योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.