September 16, 2024, 7:40 pm

Noida news :- युवकों ने मौत को दिया खुला चैलेंज, कर रहे थे स्टंट पुलिस ने काटा चालान

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday September 4, 2024

Noida news :- युवकों ने मौत को दिया खुला चैलेंज, कर रहे थे स्टंट पुलिस ने काटा चालान

Noida news :- नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाना युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार का 27 हजार 500 रुपए का चालान किया। कार के बैक साइड पर नंबर प्लेट तक नहीं है। गाड़ी और चालक दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की इस तरह से अपनी और दूसरों की जान जोखिम में नहीं डाले। यातायात नियमों का पालन करे।

नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट पड़ा भारी –

वीडियो में एक युवक कार की डिग्गी में बैठकर पीछे आ रही बाइक का वीडियो बना रहा है, जो 19 सेकंड लंबा है। पहली नजर में ऐसा लग सकता है कि यह किसी फिल्म या प्रमोशनल शूटिंग का हिस्सा हो सकता है, लेकिन ऐसा कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई है। यह स्थिति सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकती है और नियमों का उल्लंघन भी हो सकता है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक वीडियो बनवा रहा है। यह युवक नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाईक सवार ने रील बनवाया। देख सकते है कि लह एक्सप्रेसवे पर स्पोर्स्ट्स बाइक सवार खतरनाक तरीके से शूट करवा रहा है।

पुलिस ने गाड़ी का 27500 रुपये का चालान काटा :-

वीडियो वायरल होने के बाद मामला नोएडा पुलिस ने संज्ञा में आया। जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 27500 रुपये का चालान काटा है। वहीं पुलिस गाड़ी चालक और बाइक चालक के तलाश में जुटी है।

Noida news :- बकायेदार बिल्डरों के मामलों की जांच करेगी EOW

Leave a Reply

Your email address will not be published.