October 5, 2024, 12:37 pm

Noida news :- इस सोसाइटी ने सफल रक्तदान अभियान का किया आयोजन

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday October 2, 2024

Noida news :- इस सोसाइटी ने सफल रक्तदान अभियान का किया आयोजन

Noida news  :- एक्सोटिका फ्रेस्को अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) ने रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी के सहयोग से एक रक्तदान अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस कार्यक्रम में निवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें कई दानदाताओं ने जीवन बचाने में योगदान दिया। एकत्रित रक्त इकाइयों का उपयोग स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को समर्थन देने के लिए किया जाएगा।

एक्सोटिका फ्रेस्को एओए की सचिव श्रीमती कविता कुमार राजेश ने कहा, “हम अपने निवासियों के उदार दान के लिए आभारी हैं। काम पर ऐसी मजबूत सामुदायिक भावना को देखना खुशी की बात है, और मैं इस तरह की और पहल आयोजित करने के लिए उत्सुक हूं।”

Noida news :- रोडवेज बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, नई 50 एसी बसों का होगा संचालन

एक्सोटिका फ्रेस्को एओए के अध्यक्ष श्री सुरोजीत दासगुप्ता ने कहा, “इस अभियान ने एक सार्थक उद्देश्य के लिए हमारे समुदाय के एक साथ आने की शक्ति को प्रदर्शित किया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भाग लिया और इसे सफल बनाया।”

एक्सोटिका फ्रेस्को एओए समाज को लाभ पहुंचाने के लिए समुदाय-संचालित सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.