April 20, 2024, 8:55 am

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13086 नए मामले दर्ज, इतने मरीजों की मौत

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday July 5, 2022

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13086 नए मामले दर्ज, इतने मरीजों की मौत

New corona cases in india: भारत में एक दिन में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई.

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है.

पढ़ें: नोएडा और दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मेट्रो का खाका तैयार, रोजाना इतने पैसेंजर करेंगे सफर

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 86.44 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,51,312 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.