April 24, 2024, 10:40 pm

देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक नए केस मिले, 39 मरीजों की मौत

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday June 30, 2022

देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक नए केस मिले, 39 मरीजों की मौत

New corona cases in India: देश में कोरोना (corona) के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में गुरुवार को 18 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए केस मिले हैं.

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.34 फीसदी है. नए केसों में से 23.69 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं.

कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है. भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है.

पढ़ें: 5 रुपये का नींबू आपको बना सकता है मालामाल, बस लौंग के साथ इस तरह आजमाएं

देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 04 हजार 555 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 4 हजार 953 की बढ़ोतरी हुई है. उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की कुल 14 लाख 17 हजार 217 खुराकें दी गईं हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 4,52,430 सैंपल की जांच की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published.