April 24, 2024, 4:38 pm

देश में कोरोना के 11,793 नए मामले, 27 और लोगों की मौत

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday June 28, 2022

देश में कोरोना के 11,793 नए मामले, 27 और लोगों की मौत

New corona cases in India: भारत में एक दिन में कोरोना के 11,793 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गई. वहीं, इलाज चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई.

पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः ट्रक लूटने की फिराक में थे दो बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़, इतने गिरफ्तार

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में 2,280 की बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.36 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,27,97,092 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.