देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 38 की मौत
New corona cases in India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार 139 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के रफ्तार में एक बार फिर से तेज नजर आ रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 16906 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं आज जारी किए कल के मुकाबले आज 3233 मामलों का इजाफा हुआ है. वहीं, अब लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गई.
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 प्रतिशत है.
पढ़ें: महिला पर पालतू पिटबुल डॉग ने किया अटैक, यहां समझें कौन से डॉग हैं सुरक्षित और कौन खतरनाक
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.