April 24, 2024, 7:30 am

Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन नहीं जीत पाए गोल्ड

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday June 15, 2022

Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन नहीं जीत पाए गोल्ड

Neeraj Chopra in Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में 89.03 मीटर फेंककर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. वह पावो नूरमी गेम्स में रजत पदक जीतने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाए 88.07 मीटर के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

क्या है मामला ?

पावो नूरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपनी शुरुआता 86.92 मीटर के थ्रो से की, जिसके बाद उन्होंने अगला थ्रो 89.30 मीटर का फेंका. फिलहाल इसके बाद उनके अगले तीन प्रयास विफल रहे. वहीं अपने अंतिम और छठे प्रयास में उन्होंने 85.85 मीटर के दो थ्रो किए. वहीं चोपड़ा के 89.30 मीटर भाला फेंक ने उन्हें वर्ल्ड सीजन लीडर्स लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है.

पढ़ें: Agnipath Recruitment Scheme: सेना में 4 साल की नौकरी, रक्षा मंत्री ने किया एलान

बता दें कि, फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स यहां की टॉप ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है. जिसका आयोजन 1957 से हर साल किया जाता है. प्रतियोगिता के दौरान नीरज चोपड़ा ओलिवर हेलेंडर के पीछे दूसरे स्थान पर रहे. इस दौरान ओलिवर हेलेंडर ने 89.93 मीटर के अपने थ्रो के साथ पहले पायदान पर जगह बनाई है. भारत के नीरज चोपड़ा तकरीबन दस महीने बाद अपनी पहली प्रतिस्पर्धा के दौरान पावो नूरमी गेम्सों में बेहतर देने में सफल रहे हैं. वह लगभग 90 मीटर के निशान को छूने में कामयाब रहे हैं, जिसे भाला फेंक की दुनिया में स्वर्ण पदक माना जाता है. फिलहाल इस दौरान ग्रेनाडा के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स ने 86.60 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.